Some News

हरपाल की चौपाल

संदेश

'व्यक्ति एक आयाम अनेक'
 हरपाल सिंह राणा ने जन सचिवालय व ग्राम संसद स्थापित किया है जहां से वह 30 साल से अधिक समय से  समाज कल्याण के विभिन्न कार्यों को करते आ रहे हैंl  यहां से साधारण लोगों के कार्यो का निपटारा किया जाता है l उनके घर पर आपको हाथों में कागज लिए जन सचिवालय में अपनी समस्याओं का समाधान पूछते हुए साधारण लोग मिल जाएंगे साथ ही साथ कुछ लोग मिल जाएंगे उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए या फिर उचित राय देते हुए     अनपढ़ लोगों को कागजी कार्रवाई में काफी परेशानी आती है जैसे आधार कार्ड बनवाना, वोटर आईडी कार्ड बनवाना , किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करवाना आदि कार्य किए जाते हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो l  घर के एक कोने में आपको ग्राम संसद भी दिखेगी  जिसमें कि आपको अनुपयोगी हो चुके कानूनों को बदलवाना  और नए कानून बनवाना या फिर इतिहास में छुपे महत्वपूर्ण लोगों को सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयास होता रहता है सरकारी विभागों से सालों साल पत्र व्यवहार करके समाज हित में रखी गई मांगों को मनवाने का काम होता है  ! इनके ही पत्र व्यवहार की वजह से कई जगह का नाम महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम पर रखा तो कई बार खंडित हो चुकी इतिहास विजेताओं की मूर्तियों को दोबारा लगाया गया या फिर स्थापित किया गया । हरपाल सिंह राणा जी शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों सैनिकों किसानों पर भी कार्य करते हैं
गांव कादीपुर में उनके पारिवारिक हवेली में देश से पधारे अनेक प्रबुद्धजन  प्रवास  करके साहित्य लेखन और समाज पर चिंतन करते रहे हैं